2023 Best T20 Team: 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की वजह से बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं हुआ. हालांकि, फिर भी जितने मैच हुए उस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अगर भारत की बात करें तो बीते साल युवा खिलाड़ियों ने ज्यादा टी20 क्रिकेट खेली. इनमें कुछ ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन भी किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम में दुनियाभर के किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिलती है. वैसे, आज हम आपको बताएंगे कि साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम में किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
इससे पहले हमने आपको साल 2023 की बेस्ट वनडे टीम के बारे में बताया था, जिसमें किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी. ठीक उसी तरह साल 2023 की टी20 टीम में भी किसी कंगारू को जगह मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसका एक कारण यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया ने बीते साल बेहद कम टी20 क्रिकेट खेला है.
2023 की बेस्ट टी20 टीम की बात करें तो इसमें हमने भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को बतौर ओपनर चुना है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट हैं, जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. चार नंबर पर हमने इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को रखा है, जो इस टीम के कप्तान भी हैं.
इसके बाद हमने पांच नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को जगह दी है. चैपमैन ने 2023 में ढेरों रन बनाए हैं. छह नंबर पर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े फिनिशर रिंकू सिंह हैं. इसके बाद दो स्पिनर के तौर पर हमने न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और भारत के रवि बिश्नोई को जगह दी है. वहीं तीन तेज गेंदबाजों ने हमने एक आयरलैंड का खिलाड़ी चुना है, जो निचले क्रम में तूफानी बैटिंग भी कर सकता है. तेज गेंदबाजों में कर्टिस कैंफर के साथ-साथ अर्शदीप सिंह और अल्जारी जोसेफ हैं. इन दोनों ने भी बीते साल शानदार प्रदर्शन किया है.
कैसे चुनी जाती है साल की बेस्ट टीम?
साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए आईसीसी दुनियाभर के सभी खिलाड़ियों पर नजर रखता है, जो खिलाड़ी गेंदबाज, बल्लेबाज, ऑलराउंडर या विकेटकीपर बैटर के रूप में पूरे साल धुआंधार प्रदर्शन करतें हैं. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ऐसे खिलाड़ियों को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह देती है. आईसीसी हर साल तीनों फॉर्मेट में बेस्ट टीम का एलान करती है, जिसमें दुनियाभर के 11 खिलाड़ी होते हैं.
2023 की बेस्ट टी20 टीम- ऋतुराज गायकवाड़, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, रिंकू सिंह, मिचेल सैंटरनर, रवि बिश्नोई, कर्टिस कैंफर, अर्शदीप सिंह और अल्जारी जोसेफ.
यह भी पढ़ें-