ICC Awards: कल होगा साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम का एलान, दुनिया भर के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है 11 में जगह
ICC Awards 2022: 24 जनवरी को आईसीसी बेस्ट मेंस वनडे टीम 2022 की घोषणा की जाएगी. इस बार साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
ICC Best Men's ODI Team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 24 जनवरी को पुरुषों की बेस्ट वनडे टीम का एलान करेगी. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की बेस्ट वनडे टीम में कितने फुल मेंबर और कितने एसोसिएट्स देशों के खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. बीते साल टी20 विश्व कप की वजह से फुल मेंबर्स ने ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेली, जिसके चलते एकदिवसीय क्रिकेट में एसोसिएट्स देशों के खिलाड़ियों का वनडे में बोलबाला रहा.
साल 2022 की पुरुषों की बेस्ट वनडे टीम में एसोसिएट्स देश के खिलाड़ियों को जगह मिलना तय है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिल सकती है. आइए हम आपको उन 11 संभावित खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईसीसी की मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिल सकती है.
कैसे चुनी जाती है बेस्ट वनडे टीम?
साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए आईसीसी सभी वनडे खिलाड़ियों पर नजर रखता. जो खिलाड़ी गेंदबाज, बल्लेबाज, ऑलराउंडर या विकेटकीपर बैटर के रूप में पूरे साल धुआंधार प्रदर्शन करतें हैं. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ऐसे खिलाड़ियों को साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में जगह देती है. साल 2022 की बात की जाए तो चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी एसोसिएट्स देशों के क्रिकेटर छाए रहे हैं.
आईसीसी की संभावित बेस्ट मेंस ODI टीम 2022
गेरहार्ड इरासमस (नामीबिया) श्रेयस अय्यर (भारत) शुभमन गिल (भारत) शाई होप (वेस्टइंडीज) बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान) टॉम लाथम (विकेटकीपर न्यूजीलैंड) हारिस रऊफ (पाकिस्तान) मोहम्मद सिराज (भारत) एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया) ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे).
आईसीसी के एसोसिएट्स मेंबर नामीबिया को गेरहार्ड इरासमस ने बीते साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 21 मैचों की 20 पारियों में सर्वाधिक 956 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल ने भी बल्लेबाजी में प्रभावित किया. बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और हारिस रऊफ अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. ऑलराउंडर्स की कैटेगरी में सिकंदर रजा ने बेहतरी न प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:
Rahul-Athiya Wedding: ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर जमकर हुआ डांस, देखें वीडियो वायरल