कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर बेहद बुरा असर पड़ा है. महामारी के कारण कई बड़ी क्रिकेट सीरीज को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर टाल दिया गया है. इसी के मद्देनज़र इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने मुख्य कार्यकारियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस मीटिंग में सर्वसम्मति से 2023 तक तय किए गए कार्यक्रम (एफटीपी) में बदलाव पर सहमति जताई गई है.


हालांकि आईसीसी ने इस मीटिंग में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और पहले से प्रस्तावित वनडे लीग पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. वनडे लीग की शुरुआत जून में होनी है. आईसीसी इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स पर बाद में फैसला लेगा.


मीटिंग के बाद आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, ''इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रभावित होने की वजह से 2023 तक के तय कार्यक्रमों की समीक्षा करनी होगी, साथ ही जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी.''


आईसीसी ने बनाया इमरजेंसी प्लान


इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा कोविड-19 की वजह बीच में ही रद्द करने पड़ा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुई. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी कोरोना वायरस की वजह से स्थिति साफ नहीं है.


आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर भी इमरजेंसी प्लान बना रहा है. आईसीसी ने कहा, ''सीईसी को आईसीसी के ग्लोबल टूर्नामेंट्स को लेकर बनाए गए इमरजेंसी प्लान के बारे में जानकारी दी गई है. इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं. ''


आईसीसी ने अभी तक किसी भी बड़े टूर्नामेंट को रद्द करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. आईसीसी की योजना है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट को तय समय पर ही किसी तरह से आयोजित किया जाए.


पूर्व कप्तान का खुलासा- पीटरसन को IPL में मिलने वाले पैसे की वजह से जलते थे स्टार खिलाड़ी