इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए सीईसी की मीटिंग ली. इस मीटिंग में कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुए क्रिकेट कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आईसीसी ने फैसला किया कि वह 2023 तक तय किए गए कार्यक्रम में बदलाव करेगा. हालांकि सीईसी की मीटिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मैचों पर कोई फैसला नहीं लिया गया. आईसीसी की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है जो कि इस प्रकार हैं...




  • आईसीसी की मेडिकल कमेटी की तरफ से कहा गया है कि परिस्थितियां बहुत तेज़ी से बदल रहा है और चारो तरफ खतरा बढ़ रहा है. कोविड 19 के बारे में अभी भी बहुत कुछ जानना बाकी है और इस वजह से कोई फैसला लेना मुश्किल है.

  • आईसीसी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोबारा शुरू करने के लिए एक रोडमैप बनाएगा. कुछ फैसले लेने के लिए एक चेक लिस्ट तैयार की जाएगी. इसमे खिलाड़ियों को क्या करना है, तमाम देशों के सरकार द्वारा जो नियम बनाया जा रहा है उसपर भी विचार होगा. इसके बाद एक एडवाइजरी तैयार की जाएगी, जो क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक देशों को दी जाएगी.

  • आईसीसी के मेडिकल कमेटी द्वारा कहा गया है कि इस वक़्त क्रिकेट शुरू करना बहुत ही मुश्किल काम है. खास कर जो ग्लोबल इवेंट हैं और जहां कई देशों के खिलाड़ी खेलेंगे, मैच कई शहरों में खेला जाएगा, यानी कि उनकी इशारा टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के तरफ था.

  • हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि क्रिकेट बोर्ड के तरफ से आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ संपर्क रखा जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि सही वक्त पर सही फैसले लिए जाएंगे ताकि ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप को अक्टूबर- नवंबर में ही करवाया जा सके.

  • दो दिन पहले केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के आयोजन कराने के लिए सौ फीसदी कोशिश की जाएगी. हालांकि उन्होंने साथ ही साथ कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी की हेल्थ को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेगा.

  • गुरुवार को सीमित ओवर क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा था ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप तीन महीने बाद यानी कि जनवरी के अंत तक भी शुरू हो सकता है.


आईसीसी की सीईसी मीटिंग में हुआ फैसला, 2023 तक तय किए गए कार्यक्रम में बदलाव होना तय