जय शाह ने ICC चेयरमैन बनते ही दिया फ्यूचर का ब्लूप्रिंट, अब दुनिया भर में बजेगा क्रिकेट का डंका
Jay Shah ICC Chairman: जय शाह अब BCCI सचिव का पद छोड़कर नए ICC चेयरमैन बन गए हैं. आज ही से उन्होंने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला है.
New ICC Chairman Jay Shah: जय शाह अब पूर्व BCCI सचिव कहलाएंगे क्योंकि आज यानी 1 दिसंबर से वो नए ICC चेयरमैन का पद संभालने जा रहे हैं. शाह इसी साल अगस्त में सर्वसम्मति से नए चेयरमैन चुने गए थे और अब आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चीफ होने का कार्यभार संभालने जा रहे हैं. जय शाह ने कार्यभार संभालने से पूर्व स्टेटमेंट जारी करके बताया कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट का सफल आयोजन और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने जैसे विषय उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं.
जय शाह ने खुशी जताते हुए कहा, "मैं चेयरमैन पद संभाल कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, आईसीसी के सभी डायरेक्टर्स और बोर्ड के सदस्यों के सपोर्ट के लिए आभार जताता हूं. हम 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की ओर आगे बढ़ रहे हैं और ये सफर काफी यादगार रहने वाला है. हम वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के खेल को फैंस के लिए अधिक आनंदमयी बनाने का प्रयास करेंगे. क्रिकेट में कई सारे प्रारूप हैं और हमें महिला क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना होगा." बता दें कि जय शाह अब ग्रेग बार्कले को चेयरमैन के तौर पर रिप्लेस करने जा रहे हैं, जो नवंबर 2020 से ही आईसीसी के चीफ बने हुए थे. शाह ने बार्कले के योगदान को सराहा और उनकी जमकर तारीफ भी की.
ICC चेयरमैन बनने में लगे 15 साल
जय शाह ने क्रिकेट मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में कदम साल 2009 में रखा था, जब उनकी उम्र महज 21 वर्ष थी. वो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में बोर्ड के सदस्य हुआ करते थे और 4 साल का अनुभव लेने के बाद साल 2013 में उन्हें GCA का संयुक्त सचिव बनने का अवसर मिला. 2015 में उन्होंने फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी का मेंबर बनकर BCCI में एंट्री मारी. उन्होंने 2019 में GCA के संयुक्त सचिव पद से इस्तीफा दिया क्योंकि वो इसी साल BCCI के सचिव बने और नवंबर 2024 तक इसी पद पर बने रहे. वो इस समय आईसीसी के चेयरमैन होने के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर भी काबिज हैं.
यह भी पढ़ें:
Joe Root: जो रूट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 साल की मेहनत पर फेरा पानी