एक्सप्लोरर
Advertisement
BANvsNZ: बड़ा उलटफेर कर बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को टूर्नामेंट से किया बाहर
सौजन्य: ICC (TWITTER)
कार्डिफ: गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बंग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके. इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है, जबिक बांग्लादेश ने अपने आप को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है. बांग्लादेश को अब किस्मत के साथ की जरूरत होगी. इस ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो वह सेमीफाइनल में होगा, जबकि बांग्लादेश बाहर हो जाएगा. इसलिए बांग्लादेश दुआ करेगा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को हरा दे. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने 12 साल पहले इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए उलटफेर किया था.
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 33 के कुल स्कोर तक ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया था. टिम साउदी ने तमीम इकबाल (0), सौम्य सरकार (3), सब्बीर रहमान (8) को पवेलियन भेजा. वहीं एडम मिल्ने ने मुश्फीकुर रहीम (14) को आउट किया.
लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों के आगे किवी टीम के गेंदबाजों के सारे दांव बेअसर साबित हुए.
यह बांग्लादेश की तरफ से किसी भी विकेट के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तमीम और रहीम के नाम था. इन दोनों ने 17 अप्रैल 2015 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए यह साझेदारी की थी.
शाकिब 257 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 115 गेंदें खेलीं और 11 चौके तथा एक छक्का लगाया. 107 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाने वाले महमदुल्लाह अपनी टीम को जीत दिलाकर ही बाहर गए. शाकिब के जाने के बाद उन्होंने चौका मार अपना तीसरा शतक पूरा किया. मोसाद्देक हुसैन (नाबाद 7) ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किवी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उसे 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 265 के स्कोर पर सीमित कर दिया.
किवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (63) और कप्तान केन विलियमसन (57) ही विकेट पर बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना कर सके. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड की तरफ से इस पारी में सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई.
बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोसाद्देक हुसैन रहे. उन्होंने सिर्फ तीन ओवर फेंके और 13 रन देकर तीन विकेट लेते हुए किवी टीम की कमर तोड़ दी. उनके अलावा तस्कीन अहमद ने दो विकेट लिए. मस्ताफिजुर रहमान और शाकिब को एक-एक सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम ने धीमी शुरुआत की. मार्टिन गुप्टिल (33), ल्यूक रॉन्की (16) की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 46 रन ही जोड़ पाई. रॉन्की को तस्कीन ने पवेलियन भेजा.
गुप्टिल को रूबल हुसैन ने 69 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद कप्तान और टेलर ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की. दोनों ने टीम का स्कोर 152 तक पहुंचा दिया. हालांकि इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इन दोनों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए.
यह जोड़ी 17.1 ओवरों में 4.83 की औसत से ही रन बना सकी. 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विलियमसन रन आउट होकर पवेलियन लौटे. टेलर को इसके बाद नीम ब्रूम (36) का साथ मिला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 5.65 की औसत से 49 रन जोड़े.
तस्कीन ने टेलर को आउट कर किवी टीम को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 82 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए.
यहां से किवी टीम के बल्लेबाज पहले से ज्यादा संघर्ष करने लगे. धीमी शुरुआत के बाद अंत में तेजी से रन बटोरने की उसकी रणनीति कारगर साबित नहीं हो पाई.
जिम्मी नीशम 23 रन बना पाए, जबकि कोरी एंडरसन को मोसाद्देक हुसैन ने खाता नहीं खोलने दिया. एडम मिल्ने सात रन ही बना सके. मिशेल सैंटनर 14 और टीम साउदी 10 रनों पर नाबाद लौटे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion