नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रहे मतभेद के कारण टीम इंडिया के चयन में 13 दिन की देरी हुई है. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकबाले से होगा, जबकि भारत का पहला मुकाबला 4 जून को अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को दो ग्रुप में रखा गया है.
ग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
आइए जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 2017 का पूरा शेड्यूल:
जून 1: इंग्लैंड Vs बांग्लदेश
जून 2: ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड
जून 3: श्रीलंका Vs दक्षिण अफ्रीका
जून 4: भारत Vs पाकिस्तान
जून 5: ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लदेश
जून 6: न्यूजीलैंड Vs इंग्लैंड
जून 7: पाकिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीका
जून 8: भारत Vs श्रीलंका
जून 9: न्यूजीलैंड Vs बांग्लदेश
जून 10: इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया
जून 11: भारत Vs दक्षिण अफ्रीका
जून 12: श्रीलंका Vs पाकिस्तान
जून 13: रेस्ट डे
जून 14: पहला सेमीफाइनल (A1 Vs B2)
जून 15: दूसरा सेमीफाइनल (A2 Vs B1)
जून 16: 17 - रेस्ट डे
जून 18: फाइनल, जून 19 (सोमवार) - फाइनल के लिये रिजर्व दिन