Champions Trophy Tickets Price: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. बहरहाल, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों के लिए टिकटों के दाम जारी कर दिए हैं. इस टूर्नामेंट के अलग-अलग मैचों के लिए टिकटों के दाम अलग-अलग रखे गए हैं. उदाहरण के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच की वीवीआईपी टिकट के दाम 20 हजार तय किए गए हैं. जबकि गैलरी के 25 हजार तो वीआईपी, प्रीमियम, फर्स्ट क्लास और जेनरल के दाम क्रमशः 12000, 7000, 4000 और 2000 हैं. इन टिकटों के दाम पाकिस्तान करेंसी में हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के लिए टिकट्स कैसे खरीदें?


वहीं, लाहौर में 5 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए वीवीआईपी टिकट के दाम 20 हजार हैं. जबकि गैलरी टिकट के लिए 25 हजार पाकिस्तानी रुपए भुगतान करने होंगे. इसके अलावा वीआईपी, प्रीमियम, फर्स्ट क्लास और जेनरल के दाम क्रमशः 18000, 12000, 7000 और 4500 हैं. अब सवाल है कि क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के टिकट कैसे खरीद पाएंगे? दरअसल इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यह ऑफिशियल वेबसाइट ICCCHAMPIONSTROPHY.COM/TICKETING है. साथ ही टिकट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीसीएस एक्सप्रेस सेंटर्स का इंतजाम किया है.






बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Mitchell Owen ने तूफानी शतक से होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता बिग बैश लीग का खिताब


IND vs ENG: 'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था...', हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार