Champions Trophy Prize Money: भारत जीता चैंपियंस ट्रॉफी तो कितनी मिलेगी प्राइज मनी? हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश
Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. यहां जानिए विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और क्या बाकी टीम खाली हाथ लौट जाएंगी?

Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की 8 साल के बाद वापसी करवाई गई थी. यह पिछले 29 साल में ऐसा पहला ICC इवेंट भी था, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था. हालांकि मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाला सबसे पहला देश बना था. शेड्यूल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy Final 2025) 9 मार्च को दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यहां जानिए कि चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और क्या अन्य टीमों को भी फायदा मिलेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी भारतीय मुद्रा में करीब 19.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. इसके साथ ही विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. वहीं उपविजेता टीम को करीब 9.75 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे.
सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों की भी चांदी निकली है. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 4.85 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए करीब 60 करोड़ रुपये का प्राइज पूल तैयार किया गया था, जो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक है.
- विजेता - 19.5 करोड़ रुपये
- उपविजेता - 9.75 करोड़ रुपये
- सेमीफाइनल (हारने वाली टीमें) - प्रत्येक को 4.85 करोड़ रुपये
- पांचवां/छठा स्थान - 3 करोड़ रुपये
- सातवां/आठवां स्थान - 1.2 करोड़ रुपये
हर एक मैच जीतने के लिए खूब सारा पैसा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ विजेताओं की ही नहीं बल्कि कोई टीम एक मैच भी जीतती है तो उसे खूब सारा पैसा मिलेगा. ICC द्वारा हुई घोषणा अनुसार हर एक जीत के लिए टीमों को करीब 29.5 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने मात्र के लिए सभी आठ टीमों को 1.08 करोड़ रुपये मिलेंगे ही मिलेंगे. अब बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट, वर्ल्ड कप की तरह प्रत्येक 4 साल के अंतराल पर आयोजित करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

