Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC का बड़ा अपडेट, भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हुआ फैसला, ऐसे होंगे मैच
India vs Pakistan CT 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले पर बड़ी जानकारी शेयर की है. उसने हाइब्रिड मॉडल के साथ-साथ और भी अहम जानकारी शेयर की है.
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले पर बड़ी जानकारी शेयर की है. उसने बताया है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. हालांकि अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. लिहाजा बीसीसीआई की बात को मानते हुए आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही आईसीसी ने पाकिस्तान को एक खुशखबरी भी दी है.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. आईसीसी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के साइकिल में हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे. ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी. यह नियम आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स पर लागू होगा. अब आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी शेयर करेगी. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है.
चैंपियंस ट्रॉफी के साथ हाइब्रिड मॉडल से होंगे ये टूर्नामेंट्स -
आईसीसी ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के साथ और भी टूर्नामेंट्स हैं जो हाइब्रिड मॉडल से होंगे. वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 भी इसी मॉडल से होगा. इसका आयोजन भारत में होना है. लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब भारत खेलने के लिए नहीं आएगी. मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल से होना है.
पाकिस्तान के लिए खुशखबरी -
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक खुशखबरी दी है. उसने तय किया है कि वीमेंस टी20 विश्व कप 2028 का आयोजन पाकिस्तान में होगा. लेकिन यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के साथ होगा. टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. पाकिस्तान को होस्टिंग राइट्स दे दिए गए हैं.
कब आएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल -
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है. लेकिन हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि की बाद उम्मीद बढ़ गई है. आईसीसी ने बताया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी गुड न्यूज -
आईसीसी ने पाकिस्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी अच्छी खबर दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी सीनियर वीमेंस टूर्नामेंट्स का होस्टिंग राइट मिला है. अब 2029 से 2031 तक वीमेंस क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे.
यह भी पढ़ें : अश्विन के बाद टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी लेंगे संन्यास? कोहली भी लिस्ट में शामिल