चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 या 19 जनवरी को होगा टीम इंडिया का एलान, राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई की तरफ से 18 या 19 जनवरी को टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी.
ICC Champions Trophy 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक कई देश अपनी-अपनी टीम का एलान कर चुके हैं, जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड शामिल है. अब सवाल उठ रहा है कि भारत की तरफ से टूर्नामेंट के लिए कब टीम इंडिया का एलान किया जाएगा? इस सवाल का जवाब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया. उन्होंने बताया कि 18 या 19 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के लिए मीटिंग होगी.
बता दें कि आईसीसी ने 12 जनवरी तक अनंतिम स्क्वॉड सबमिट करने के लिए डेडलाइन दी थी, लेकिन भारत की तरफ से इसमें छूट मांगी गई, जिससे बेहतर टीम का चयन किया जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कुछ वक्त चाहता है.
18 या 19 जनवरी को टीम चयन के लिए मीटिंग
मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए मीटिंग 18 या 19 जनवरी को होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स किसे-किसे टीम इंडिया में जगह देते हैं.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मौजूद है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होगी व्हाइट बॉल सीरीज
गौरतलब है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैच होंगे. पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया का एलान किया जा चुका है. हालांकि अभी वनडे सीरीज के लिए मेन इन ब्लू का एलान होना बाकी है. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस टी20 सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी करीब 14 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025 Final Date: आईपीएल 2025 का बदल गया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल