Lahore Gaddafi Stadium Renovation Work: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन पाकिस्तान में टूर्नामेंट की तैयारियां अब तक पूरी नहीं हैं. अब लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम चर्चाओं में आ गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 'PCB Media' के X हैंडल से साझा किए गए इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं. मगर मैदान की तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं. जिस समय मैदान को फिनिशिंग टच दिए जाने पर जोर देना चाहिए था, वहां मैदान का निर्माण कार्य ही समाप्त नहीं हुआ है.


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गद्दाफी स्टेडियम में काफी कार्य हुआ है, मॉडर्न तरीके की फ्लड लाइट और नए स्क्रीन स्टैंड लगाए जा रहे हैं मगर बहुत सारा काम अब भी बाकी है. मैदान के बाहर टूटी-फूटी सड़क, फैंस के बैठने के लिए खराब व्यवस्था के कारण संदेह उत्पन्न होना लाजिमी है की क्या यह काम टूर्नामेंट की शुरुआत तक पूरा हो पाएगा. इस मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जो अभी से ठीक डेढ़ महीने दूर है.




रिपोर्ट्स अनुसार मैदान के भीतर कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन स्टेडियम को अब भी फिनिशिंग टच देना बाकी है. इन परिस्थितियों के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दबाव में होना चाहिए लेकिन अधिकारियों को विश्वास है कि समय रहते कार्य पूरा हो जाएगा. बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मैदान में हुए निर्माण कार्यों की सराहना की है. मोहसिन नकवी ने कर्मियों से बात की और सर्दी के मौसम के बावजूद सभी से निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए कहा. बताते चलें कि इस मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल समेत कुल चार मैच खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: वनडे मैचों में 'बब्बर शेर' हैं कोहली, गजब के आंकड़े हैं सबसे बड़ा सबूत; शेन वॉटसन हुए विराट के फैन