Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम के लिए ICC ने बनवाई स्पेशल जैकेट, देखें क्या है इसमें खास
India vs Pakistan: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की विनर टीम के लिए एक खास जैकेट बनवाई है. आईसीसी ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है. वीडियो में वसीम अकरम भी नजर आए.
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस बार विनर टीम के लिए एक खास जैकेट बनवाई गई है. आईसीसी ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है. उसने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम भी नजर आए हैं.
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की विनर टीम को खिताब लेने से पहले सफेद ब्लेजर पहनना होता है. टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2017 में यह ट्रॉफी जीती. ये दोनों ही टीमें फाइनल में जीत के बाद सफेद ब्लेजर में नजर आई थीं. आईसीसी ने इस बार के लिए एक खास जैकेट बनवाई है.
आईसीसी की नई सफेद जैकेट में क्या है खास -
आईसीसी की नई वाली सफेद जैकेट के लिए एक खास तरह के कपड़े का इस्तेमाल हुआ है. इसका फैब्रिक दानेदार है. यह आईसीसी के वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही जैकेट की पॉकेट पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो लगा है. इसके साथ ही इस पर पाकिस्तान भी लिखा हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि टीम इंडिया अपने मैच में यूएई में खेलेगी.
आईसीसी के वीडियो में नजर आए अकरम -
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम आईसीसी के वीडियो में नजर आए. वे वीडियो में नैरेटर की भूमिका भी निभा रहे हैं. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2017 में जीता था. उसने फाइनल मैच में भारत को बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान ने यह मैच 180 रनों से जीता था. उसके लिए फकर जमान ने शतक लगाया था. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी.
The iconic white jacket is back! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qcPLDU93PJ
— ICC (@ICC) January 14, 2025
यह भी पढ़ें : Kohli Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली और ऋषभ पंत? DDCA ने लिस्ट में किया शामिल