इस शर्त पर Champions Trophy में 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए तैयार होगा पाकिस्तान, जानें अब क्या रखी मांग
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से एक शर्त रखी गई है. तो आइए जानते हैं मेजबान पाकिस्तान किस शर्त पर राजी होगा.
PCB Condition For Hybrid Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की तरफ देख जा रहा है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर चुकी है. ऐसे में हाइब्रिड मॉडल होने की ही उम्मीद जताई जा रही है. अब रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए एक शर्त रखी है.
एक सोर्स ने IANS न्यूज एजेंसी को बताया कि पाकिस्तान ने आईसीसी से इस बात की मांग की है कि भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भी हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो भारत में की मेजबानी में होंगे. पाकिस्तान ने आईसीसी से लिखित में आश्वासन मांगा है.
गौर करने वाली बात यह है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई में खेलेगी. अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में खेले जाएंगे.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सोर्स ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत की मेजबानी में होने वाले फ्यूचर के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल के संबंध में वर्ल्ड बॉडी (आईसीसी) से लिखित आश्वासन चाहता है. चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला बुधवार तक आने की उम्मीद है."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 09 मार्च के बीच खेली जानी है. हालांकि बीसीसीआई के इनकार के बाद अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जाता है.
हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था एशिया कप
गौरतलब है कि 2023 में खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी. उस वक्त भी भारत की तरफ से टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया गया था. तब हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया ने एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले थे.
ये भी पढ़ें...