Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में कूदे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, PCB के सपोर्ट में कह डाली ये बात
BCCI vs PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अब इस क्रिकेट विवाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भी एंट्री हो गई है.
Pakistan PM Shehbaz Sharif Support PCB for CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में तीन महीने से भी कम समय बचा है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन अभी तक न तो टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हुआ है और न ही इसके आयोजन वेन्यू पर कोई सहमति बनी है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें हाल के घटनाक्रमों की जानकारी दी.
पाकिस्तान ने इस हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी रखी हैं. इनमें सबसे बड़ी शर्त है 'फ्यूजन फॉर्मूला', यानी अगर भारत पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट नहीं खेलता है, तो पाकिस्तान भी भारत में आयोजित किसी इवेंट का हिस्सा नहीं होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस मुद्दे पर पीसीबी को पूरा सपोर्ट देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पैसे का सवाल नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की गरिमा और जनभावना का भी सवाल है. जियो टीवी के अनुसार शरीफ ने नकवी से कहा, "पीसीबी का रुख पाकिस्तान के सभी नागरिकों की भावनाओं को दर्शाता है, खासकर तब जब भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है."
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया और यह भी पूछा कि यदि पीसीबी को टूर्नामेंट पर कोई कठोर निर्णय लेना है तो क्या वह इस पर उनकी मंजूरी ले सकते हैं.
आईसीसी के एक टॉप सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने भारत द्वारा दिए गए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा आईसीसी ने 2027 तक बहुपक्षीय आयोजनों में भी इसी तरह की व्यवस्था करने पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें:
Watch: DSP मोहम्मद सिराज के आगे नहीं चली ट्रेविस हेड की दबंगई, बोल्ड कर दिया तगड़ा सेंड-ऑफ