ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी पाकिस्तान सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं. पिछले दिनों पीसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय यह रहा है कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को अभी तक हरी झंडी नहीं दिखाई है. अब बोर्ड ने भारतीय फैंस को आश्वासन दिया है कि वो अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आनंद लेने पाकिस्तान आना चाहते हैं, तो उन्हें वीजा संबंधित किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.


मोहसिन रजा नकवी ने हाल ही में कुछ सिख तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और वो चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में भारतीय फैंस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी अनुसार नकवी ने कहा, "हम भारतीय फैंस के लिए एक स्पेशल क्वोटा तैयार करेंगे और सुनिश्चित करना चाहेंगे कि बहुत तेजी से फैंस को वीजा उपलब्ध करवाया जाए."


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है और प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार अगले साल यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च महीने में खेला जाना है. यह टॉप लेवल ICC टूर्नामेंट कुछ ही महीने की दूरी पर है, लेकिन टीम इंडिया खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अभी मुहर नहीं लगी है. यह फैसला भारत सरकार को लेना है कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजना है या नहीं.


इसमें BCCI का कोई योगदान नहीं होगा क्योंकि बोर्ड की ओर से स्टेटमेंट में स्पष्ट किया गया कि वो भारत सरकार के फैसले को फॉलो करेंगे. 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय टीम कभी कोई क्रिकेट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई है और साल 2007 के बाद दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है. बताते चलें कि पीसीबी भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो बोर्ड को मजबूरन हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025: चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन