Champions Trophy Schedule 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में किससे होगा पहला मैच? जानें वेन्यू समेत सभी जरूरी डीटेल्स
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले 20 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी.
ICC Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. बहरहाल भारत के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले 20 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी-
वहीं, आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 32 जीत मिली है. जबकि बांग्लादेश ने भारत को 8 बार हराया. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ है.
इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया के सामने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद भारतीय टीम अपने तीसरे और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन ग्रुप स्टेज मैचों के बाद नॉकआउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे.
बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान देश पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: उसके पास वीजा नहीं... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी को मौका देने पर क्या बोले रोहित शर्मा?
Manu Bhaker: मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार? जानें लिस्ट को लेकर क्यों मचा घमासान