ICC CT 2025 Younis Khan Invite Virat Kohli: पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इस पर भारत का क्या फैसला होगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भारत इसमें हिस्सा लेगा या नहीं, या फिर भारत के मैच यूएई में होंगे? अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. यूनुस खान का मानना ​​है कि विराट कोहली के करियर में अब बस एक ही चीज बची है, वह है पाकिस्तान का दौरा करना और वहां परफॉर्म करना. यह टिप्पणी करते हुए खान ने कहा कि भारत को 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए.


विराट कोहली को लेकर यूनुस खान का अनोखा बयान
यूनुस खान ने कहा- “विराट कोहली को 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. ये हमारी भी इच्छा है. मुझे लगता है कि विराट के करियर में अब सिर्फ पाकिस्तान दौरा करना और यहां अच्छा प्रदर्शन करना ही बाकी है.”


आखिरी बार भारत 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच द्वपक्षीय सीरीज़ भी खत्म हो गई. अब दोनों टीमें किसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं. 


पीसीबी ने डाली आईसीसी पर बीसीसीआई को मनाने की जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. यहीं पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेले जाएंगे.


पीटीआई से बात करते हुए पीसीबी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा- "अब यह आईसीसी पर निर्भर है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल कितनी जल्दी सर्कुलेट, चर्चा और फाइनल करता है. पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल में भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का सुझाव दिया है, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं."


यह भी पढ़ें:
Dhyan Chand: हॉकी के जादूगर ध्यानचंद ने बर्लिन ओलंपिक में कायम की थी मिसाल, तानाशाह हिटलर को झुकने पर किया था मजबूर