महाकवरेज, IndvsPak: भुवी-बुमराह की गेंदों से बचने के लिए हरे पत्थर पर प्रैक्टिस रहे हैं PAK बल्लेबाज

नई दिल्ली/लंदन: चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम के कुछ बल्लेबाज मैदान पर अनोखे तरीके से प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली और कप्तान सरफराज अहमद भारतीय तेज गेंदबाजों (बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज) की गेंदों को खेलने के लिए हरे पत्थर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
पत्थर पर गेंदबाजी करने से गेंद बल्लेबाज के पास काफी तेजी से आ रही है, जिससे बल्लेबाज को गेंद पर रिएक्ट करने का काफी कम समय मिल रहा है. पाकिस्तान बल्लेबाज इस तरह की खास प्रैक्टिस इसलिए कर रहे हैं ताकि मैच में वो कट शॉट और पुल शॉट पर तेजी से प्रहार कर सकें.
आपको बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. खासकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने विपक्षी टीम को चैन लेने नहीं दिया है. भुवनेश्वर ने 4 मैचों में छह विकेट लिए हैं. बुमराह अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में 4.30 रन की इकॉनोमी रेट से 4 विकेट झटके हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम इंडिया के इन तेज गेंदबाजों से किस तरह निपटते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
