Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस परीक्षा से गुजरना होगा
Jasprit Bumrah ICC Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. जानिए वो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?

Jasprit Bumrah Fitness Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान हो चुका है, लेकिन उसमें अब भी बदलाव संभव हैं. दरअसल ICC ने सभी आठ टीमों के समक्ष डेडलाइन रखी है कि वे 11 फरवरी तक अपनी-अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में आ गए हैं, जहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जसप्रीत बुमराह 2-3 दिनों तक NCA स्पेशलिस्ट्स की निगरानी में रहने वाले हैं. पूरी जांच करने के बाद ही रिपोर्ट अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति को भेजी जाएगी. भारतीय टीम का एलान होने से पहले एक अपडेट सामने आया था कि बुमराह को भारतीय टीम में शामिल तो किया जाएगा, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं यह केवल उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है.
अजीत अगरकर ने दिया था बयान
पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह को पांच सप्ताह का आराम दिया गया है और वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे.अगरकर का कहना था कि बुमराह की फिटनेस पर फैसला फरवरी महीने की शुरुआत में किया जाएगा. सारी मेडिकल जांच रिपोर्ट्स को परखने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
टीम इंडिया के पास केवल एक सप्ताह बाकी
भारतीय टीम के पास यह तय करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह बाकी रह गया है कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बनाए रखना है या नहीं. 11 फरवरी तक सभी आठ टीमों को तय करना है किस प्लेयर को स्क्वाड में रखना है और किसे नहीं. इस बीच बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेलकर अपनी मैच फिटनेस को भी साबित करना होगा.
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, सीरीज के पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

