सौजन्य: ICC (TWITTER)

कार्डिफ: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए कांटे की टक्कर में श्रीलंका की खराब फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान ने तीन विकेट से बाजी मार ली. आखिरी के कुछ ओवरों में श्रीलंका ने दो अहम कैच छोड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.


पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 49.2 ओवरों में 236 रनों पर ही ढेर कर दिया. इस मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 61) और मोहम्मद आमिर (नाबाद 28) के बीच हुई संघर्षपूर्ण साझेदारी के दम पर 44.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.


इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई जब पाकिस्तान ने अपने सात विकेट 162 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे. यहां से सरफराज ने जिम्मेदारी ली और आमिर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.


पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 36 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली.


इससे पहले, श्रीलंका के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ विकेट पर पांव नहीं जमा सके और लगातार विकेट खोकर टीम 236 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 73 रन बनाए.