नई दिल्ली: आज चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत आर बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत हमेशा से ही बांग्लादेश पर भारी पड़ता रहा है, लेकिन पिछले पांच वनडे मैचों में दो बार बांग्लादेश ने हमें पटखनी दी है. आज जब विराट की टीम बर्मिंघम के मैदान पर उतरेगी तो इस बात को याद रखना बहुत जरूरी होगा. 



मैच से पहले ही विराट फाइनल में पहुंचने की बात कह चुके हैं. विराट ने कहा कि हमारे पास मौका है कि हम फाइनल में जाए. विराट ने सेमीफाइनल को लेकर कहा, “हमारे लिए ये महत्व नहीं रखता कि हम किसके साथ खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज सबसे मुश्किल होता है. अब हमारे पास मौका है कि एक मैच जीते और फाइनल पहुंचे.” 



विराट ने फाइनल को लेकर अपने इरादे के साफ करते हुए कहा, “हम फाइनल में पहुंच कर खुश होंगे. उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल पहुंचेंगे. पहली बार धोनी की कप्तानी में ये हुआ. और इस बार मैं भी टीम को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा हूं. 



चंद घंटों बाद बर्मिंघम में सेमीफाइनल की जंग शुरू जाएगी होगी और टीम इंडिया, बांग्लादेश का शिकार करने मैदान पर उतरेगी. 



आपको बता दें कि भारत, बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रैक्टिस मैच हरा चुका है. वहीं दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी मानते हैं प्रैक्टिस मैच की तरह सेमीफाइनल में भी बांग्लादेश, टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकेगा. सहवाग ने कहा, “किस्मत से सेमीफाइनल पहुंचे. टीम इंडिया जीतेगी मैच.” 



दोनों टीमों के इतिहास को देखें तो, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अबतक 32 वनडे में 26 बार मात दी है. 5 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा.



न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए 6 में भारत की जीत हुई और सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी. हालाकि पिछले 5 वनडे में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों ही टीम 2-2 मैच जीती है और एक मैच बेनतीजा रहा है. 



चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया और बांग्लादेश पहली बार आमने-सामने हैं. बड़े मैच में कुछ भी हो सकता है. इस बात का ख्याल टीम इंडिया को भी रखना होगा. लेकिन टीम इंडिया अगर कोई गलती ना करे तो बांग्लादेश को हराना मुश्किल नहीं होगा.