IndVSBan: CT के सेमीफाइनल में IND ने टॉस जीतकर BAN को बल्लेबाजी का न्यौता दिया
![IndVSBan: CT के सेमीफाइनल में IND ने टॉस जीतकर BAN को बल्लेबाजी का न्यौता दिया icc champions trophy second semifinal indvsban india won the toss and elected to field first 10521 IndVSBan: CT के सेमीफाइनल में IND ने टॉस जीतकर BAN को बल्लेबाजी का न्यौता दिया](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/06/tossindiavsban1506.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![IndVSBan: CT के सेमीफाइनल में IND ने टॉस जीतकर BAN को बल्लेबाजी का न्यौता दिया](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/jun/952/tossindiavsban1506.jpg)
नई दिल्ली/बर्मिंघम: चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत ने टॉस जीता और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
इस मैच को जो टीम भी जितेगी उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान की टीम पहले ही इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में पहुंच चुकी है.
भारत और बांग्लादेश की टीम में इस अहम मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों टीमों ने जिस प्लेइंग-11 को पिछले मुकाबले में मैदान पर उतारा था उसी के साथ आज भी मैदान पर नजर आएगी.
मैच से पहले ही विराट फाइनल में पहुंचने की बात कह चुके हैं. विराट ने कहा कि हमारे पास मौका है कि हम फाइनल में जाए. विराट ने सेमीफाइनल को लेकर कहा, “हमारे लिए ये महत्व नहीं रखता कि हम किसके साथ खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज सबसे मुश्किल होता है. अब हमारे पास मौका है कि एक मैच जीते और फाइनल पहुंचे.”
दोनों टीमों के इतिहास को देखें तो, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अबतक 32 वनडे में 26 बार मात दी है. 5 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा.
न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए 6 में भारत की जीत हुई और सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी. हालांकि पिछले 5 वनडे में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों ही टीम 2-2 मैच जीती है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
आज का मुकाबला इस लिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 300वां मुकाबला खेलेंगे. इस लिहाज से युवराज सिंह के लिए भी यह मैच एक अहम मैच होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)