लंदन: पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अगले मैच में एक और एशियाई टीम श्रीलंका का सामना करना है. द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारत की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी.



पाकिस्तान को 124 रनों से मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में है. वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मात खाने के बाद श्रीलंका की युवा टीम का आत्मविश्वास निचले स्तर पर है.



अपने बेहतरीन और गहरे बल्लेबाजी क्रम से भारत की कोशिश श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम करने की होगी.



रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और युवराज सिंह ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वहीं अंत में आकर हार्दिक पांड्या ने बड़े शॉट लगाए थे.



महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह अपने दिन किसी भी आक्रमण को धो सकते हैं. स्पिन और तेज गेंदबाजों की जुगलबंदी भारतीय टीम को और मजबूत करती है.



पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन के रूप में कप्तान कोहली के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं.



कोहली के लिए चुनौती होगा कि क्या वह इस मैच में भी रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर रखें या नहीं और, अगर उन्हें टीम में चुनते हैं तो किस खिलाड़ी की जगह वह टीम में आएंगे?



श्रीलंका के लिए इस मैच से पहले एक अच्छी खबर और एक बुरी खबर है. उसके कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन पिछले मैच में टीम की कप्तानी करने वाले बल्लेबाज उपुल थरंगा दो मैचों के प्रतिबंध के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे.



दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण उन पर मैच रेफरी डेविड बून ने दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है.



श्रीलंका की टीम इस मैच में काफी हद तक अपने मुख्य गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर निर्भर करेगी. पहले मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.



असेला गुणारत्ने, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल और सीकुगे प्रसन्ना इस मैच में उस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. 



चैम्पियंस ट्रॉफी के इस सीजन में अभी तक कई मैचों में बारिश खेल बिगाड़ चुकी है. इस मैच में भी बारिश होने की संभावना है.