19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, लाहौर में खेले जाएंगे 8 मुकाबले!
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट के 8 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. दरअसल, अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नॉकआउट मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं हुआ तो ऐसा माना जा रहा है कि फिर दोनों टीमें संभवतः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही भिड़ेंगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज के आखिर में भिड़ेंगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है, लेकिन इस पर आखिरी फैसला होना बाकी है. अब तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे ज्यादा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, अब तक इस पर बीसीसीआई का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अगर भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गया तो...
दरअसल, बीसीसीआई कई मौकों पर अपने इरादे जाहिर कर चुका है. बीसीसीआई का मानना है कि सुरक्षा संबंधी कारणों से भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर क्या होगा? आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा. जिसके तहत संयुक्त अरब अमीरात या फिर किसी अन्य वेन्यू पर भारत के मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

