आईसीसी चैंपियनशिप के लिए श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम पर सात रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की जीत में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने विकेट के आगे और विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया.


कप्तान मिताली राज ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को सीरीज दिलाने में आहम भूमिका निभाई. दूसरा मैच खेल रही 20 साल की तानिया ने 66 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली और मिताली (121 गेंदों पर 52 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.


इन दोनों के अलावा दयालन हेमलता की 31 गेंदों पर 35 रन की तेजतर्रार पारी से पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 219 रन बनाने में सफल रही.


श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 48.1 ओवर में 212 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 57, शशिकला श्रीवर्धने ने 49 और नीलाक्षी डिसिल्वा ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिए मानसी शर्मा ने एकबार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर दो विकेट लिए.


श्रीलंका को आखिरी चार ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बचे हुए थे, लेकिन भारत ने तीन ओवरों में तीनों विकेट निकालकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. तानिया ने इनमें से दो विकेट निकालने में भूमिका निभायी.


इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पूनम राउत (चार) स्मृति मंदाना (14), हरमनप्रीत कौर (सात) और दीप्ति शर्मा (12) के विकेट जल्दी गंवा दिए. इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 66 रन हो गया. मिताली और तानिया ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. तानिया ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये जबकि मिताली की पारी में चार चौके शामिल हैं.


दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 16 सितंबर को कातुनायके में खेला जाएगा.