T20 WC 2024: टी20 विश्व कप के लिए इन 7 वेन्यू पर लगी मोहर, वेस्टइंडीज़ के साथ अमेरिका करेगा मेज़बानी
T20 WC 2024 Venues: 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैरेबिया के 7 वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा.
![T20 WC 2024: टी20 विश्व कप के लिए इन 7 वेन्यू पर लगी मोहर, वेस्टइंडीज़ के साथ अमेरिका करेगा मेज़बानी ICC confirm 7 Caribbean venues to host ICC T20 World Cup 2024 with three venues in America T20 WC 2024: टी20 विश्व कप के लिए इन 7 वेन्यू पर लगी मोहर, वेस्टइंडीज़ के साथ अमेरिका करेगा मेज़बानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/c8ab26bf43b4aa4b53aba27f953e80b91695455665617582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Caribbean Venues For ICC T20 World Cup 2024: अगले साल खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 4 से 30 जून के बीच होगा. विश्व कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कैरेबिया के 7 वेन्यू पर मोहर लगा दी है. 7 वेन्यू में- एंटीगुआ, बारबुडा, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल है. इससे पहले 2022 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड विजेता बनी थी.
वेस्टइंडीज़ के सात वेन्यू के अलावा अमेरिका के तीन शहर भी शामिल किए गए हैं, जिसमें- डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को रखा गया है. टूर्नामेंट कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें 55 मुकाबले खेलेंगी.
वेस्टइंडीज़ के सात वेन्यू को लेकर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, “हमें उन सात कैरेबियाई वेन्यू की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबे बड़े आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे, जहां 20 टीमें ट्रॉफी के लिए लडेंगी. ये सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच मशहूर वेन्यू हैं.”
आगे कहा गया, “यह वेस्टइंडीज द्वारा आयोजित तीसरा आईसीसी सीनियर मेन्स इवेंट होगा और मैच एक बार फिर क्रिकेट फैंस को कैरेबिया में अनोखा क्रिकेट देखने का अनुभव देंगे. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज़ और सात मेज़बान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
वहीं वेस्टइंडीज़ क्रिकेट से सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, “यह एक रोमांचक पल है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए वेन्यू की का ऐलान कर रहे हैं, जहां अगले साल जून में 20 टीमों के साथ 55 मैच खेले जाएंगे. हमें भरोसा है कि हम एक साथ मिलकर एक वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे जिसमें हमारी संस्कृति के साथ इस क्षेत्र का सबसे बेहतर प्रदर्शन होगा.”
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे पर संकट के बादल, फैंस को डराने वाला अपडेट आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)