ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप की टॉप-7 टीमें करेंगी चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई, क्या इंग्लैंड होगी बाहर?
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, और आईसीसी ने बताया है कि इस टूर्नामेंट के लिए कौन-कौन सी टीम क्वालीफाई कर पाएगी.
Cricket World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने इस इस बात की पुष्टि कर दी है कि 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेज़बान टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम क्वालीफाई करेंगी. आपको बता दें कि 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. आईसीसी ने अब इस बात को कंफर्म कर दिया है कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में मेज़बान पाकिस्तान टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम खेलेंगी.
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि, आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने की योग्यता मेज़बान (पाकिस्तान) और आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अंत में टॉप-7 पर रहने वाली टीम को मिलेगा. यह आईसीसी बॉर्ड द्वारा नवंबर 2021 में ही एप्रूव कर दिया गया था.
कौन-कौन खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 8 टीमों का एक टूर्नामेंट होता है, और पिछला टूर्नामेंट 4-4 टीमों के दो ग्रुप में खेला गया था, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला एडिशन 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसके फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
2017 के बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है. अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए जो नियम बताएं हैं, उसके मुताबिक वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीम उस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, क्योंकि वो मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 के लिए ही क्वालीफाई नहीं पाई थी.
वहीं, वर्ल्ड कप 2023 की मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो डिफेंडिंग वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम टॉप-8 में मौजूद नहीं है. इन सभी टीमों ने वर्ल्ड कप में 5-5 मैच खेल लिए हैं, और अभी तक इंग्लैंड नंबर-10 पर और बांग्लादेश नंबर-9 पर मौजूद है. अगर ऐसा ही वर्ल्ड कप के अंत तक रहा तो ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएगी. ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह बेहद शर्मनाक बात होगी, क्योंकि उनकी टीम ने 2019 वर्ल्ड कप भी जीता था, और 2022 टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था.