(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC ने बांग्लादेश से छीनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यह देश करेगा आयोजन; हो गया कंफर्म
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना था, लेकिन देश के खराब हालात के चलते टूर्नामेंट के मैच दूसरे देश में शिफ्ट कर दिए हैं.
Bangladesh Womens T20 World Cup 2024 Matches Shifted To UAE: आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश के खराब हालातों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का आयोजन होना था, जो अब वहां से शिफ्ट कर दिया गया है. आईसीसी की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में इस बात को कंफर्म किया गया कि बांग्लादेश में होने वाला 2024 का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा.
आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडीशन अब यूएई में खेला जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट की मेज़बानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा. बता दें कि 3 से 20 अक्टूबर के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई के 2 वेन्यू में खेला जाएगा, जिसमें दुबई और शारजाह शामिल है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, "बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप होस्ट न कर पाना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश ने एक यादगार आयोजन किया होगा."
ज्योफ एलार्डिस ने आगे कहा, "मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन की मेजबानी के लिए हर संभव रास्ता तलाश करने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं, लेकिन हिस्सा लेने वाली कई टीमों की सरकार की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह मुमकिन नहीं था. हालांकि वह मेजबानी का अधिकार बरकरार रखेंगे. हम भविष्य में बांग्लादेश में आईसीसी वैश्विक आयोजन की उम्मीद करते हैं."
तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में बिगड़े थे हालात
गौरतलब है कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध हो रहा था. इसी विरोध के बीच वहां सरकार का तख्ता पलट हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई थीं, जिसके बाद पूरे देश में हिंसा देखने को मिली थी, जिसमें करीब 230 से अधिक लोगों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आई थी. हालांकि अब देश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है.
ये भी पढ़ें...