WTC Final: 7 जून को ओवल में खेला जाएगा फाइनल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर
ICC WTC Final 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
ICC World Test Championship 2023 Final: इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल (ICC) ने 8 फरवरी, बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट के शिकस्त दी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल
इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 75.56 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन पर मौजूद है. वहीं भारतीय टीम 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. ऐसे में दोनों के बीच फाइनल होने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद होगा फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से फाइनलिस्ट टीमें तय हो सकती हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से हराना होगा, नहीं तो टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरो पर निर्भर होना पड़ेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में श्रीलंका 53.33 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. 9 मार्च से न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी.
ऐसा है बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) – नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) – दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) – धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) – अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च.
ये भी पढ़ें...
ICC T20I Rankings: नंबर वन के करीब पहुंचे हार्दिक पांड्या, गिल ने भी मारी छलांग, जानें ताज़ा रैंकिंग