(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: अमेरिका को मिल सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, यह है कारण
T20 World Cup 2024: आईसीसी हमेशा से क्रिकेट को विस्तार देने के उद्देश्य से नए-नए देशों को मेजबानी देने का विचार करता रहा है.
T20 World Cup 2024: साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका को मिल सकती है. यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से आईसीसी इस वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंप सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक को माना जा रहा है. दरअसल, 2028 का ओलंपिक अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में होना है. आईसीसी को यह उम्मीद है कि अगर 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका में आयोजित किया जाता है तो यह 2028 के ओलंपिक में टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की राह बना सकता है.
आईसीसी लंबे समय से क्रिकेट को अन्य देशों में विस्तार देने के उद्देश्य से नए-नए देशों को बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का विचार करता रहा है. साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इसमें 55 मैच खेले जा सकते हैं. साल 2021 में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 12 टीमें ग्रुप स्टेज में पहुंची थीं.
ऑस्ट्रेलिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022
आठवां टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा. यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 45 मैच खेले जाएंगे. भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई कर चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज और श्रीलंका को वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वॉलिफाइंग राउंड से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें..
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..