इस विश्व कप में इस टीम की खासियत उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है जिसकी कमी आज से पहले टीम के साथ पाई जाती थी. एजबेस्टन में होने वाले मैच में भारत को सतर्क रहना होगा. वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा. बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है.
क्या है भारत- पाकिस्तान के सेमीफाइनल/फाइनल मैच में टकराने की संभावना, यहां जानिए पूरा गणित
बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा
साल 2007 विश्व कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था. ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा. भारत के खिलाफ वैसे भी बांग्लादेश ने अमूमन अच्छा किया है, कई जीतें हासिल की हैं. इस बार यह टीम लय में है और आत्मविश्वास से भरी है. इस मैच से पहले भारत को एक और झटका भी लगा है.
हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. शंकर भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनसे पहले शिखर धवन को भी अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर जाना पड़ा था. मध्यक्रम की नाकामी से चिंतित भारत आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिये प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है.
भुवनेश्वर-जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
एजबेस्टन के मैदान की स्थिति को देखते हुए भारत केदार जाधव और युजवेंद्र चहल को बाहर रखकर भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है. भारत के अभी सात मैचों में 11 अंक हैं और आज जीत से उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. बांग्लादेश को पहली बार अंतिम चार में पहुंचने के लिये अपने दोनों मैच जीतने होंगे. इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारत को अगले मैच की तैयारियों के लिये बहुत कम समय मिला है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें-
CWC19 : फर्नांडो के शतक की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, पूरन की शानदार पारी बेकार गई
ICC ने दी मंजूरी, चोटिल विजय शंकर की जगह लेंगे मयंक अग्रवाल
संजय बांगर ने दिए संकेत, जडेजा को मिल सकता है मौका