वर्ल्ड कप 2019: डेविड वॉर्नर के आउट होने पर नहीं गिरी 'जिंग बेल्स', विराट कोहली ने जताया दुख
डेविड वॉर्नर ब्ललेबाजी कर रहे थे और तभी बुमराह ने गेंद फेंकी और वो सीथे गुड लेंथ डिलिवरी बैट के सामने वाले हिस्से ले लगकर विकेट पर लगी. लेकिन इस दौरान विकेट के ऊपर से बेल्स तक नहीं हिले.
वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही तो वहीं गेंदबाजों की तरफ से शानदार बॉलिंग का नजारा देखा गया. लेकिन इस बीच जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब कुछ ऐसा हुआ जो अभी तक तकरीबन 5-6 बार हो चुका है.
हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर की. दरअसल डेविड वॉर्नर ब्ललेबाजी कर रहे थे और तभी बुमराह ने गेंद फेंकी और वो सीथे गुड लेंथ डिलिवरी बैट के सामने वाले हिस्से ले लगकर विकेट पर लगी. लेकिन इस दौरान विकेट के ऊपर से बेल्स तक नहीं हिले.
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट अधिकारियों पर इसपर गौर करना होगा क्योंकि ये क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और ऐसी टेक्नॉलजी में जब विकेट पर से बेल्स नहीं गिर रहे हैं तो ये चिंता का विषय है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 5वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है. कोहली ने कहा कि उन्होंने ऐसा इतने बार होते नहीं देखा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी टीम और गेंदबाज ऐसा नहीं चाहेगा कि वो एक अच्छी गेंद डाले लेकिन विकेट के बेल्स न गिरे.
इस टेक्नॉलजी को जिंग बेल्स कहते हैं यानी की अगर गेंद इसपर लगती है तो लाइट जलने लगती है.