ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अभी तक 26 मैच हो चुके हैं, और अब इस बात का पता चलने लगा है कि कौनसी चार टीम सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही हैं. आइए हम आपको उन चारों टीमों के बारे में बताते हैं, और ये भी बताते हैं कि इन टॉप-4 टीमों के अलावा कौनसी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
अगर हम टेक्निकली देखें तो अभी तक इस वर्ल्ड कप से कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है. सभी टीम 10 अंकों के साथ क्वालीफाई कर सकती हैं, और अभी तक ऐसी कोई टीम नहीं है, जो कम से कम दस अंकों तक ना पहुंच पाए. यहां तक कि दसवें नंबर पर मौजूद नीदरलैंड्स की टीम भी दस अंकों तक पहुंचकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि, टॉप-4 टीम की बात करें इस वक्त प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन टीम साउथ अफ्रीका है, जिनके पास 6 मैचों में 10 अंक और +2.032 की बेहतरीन नेट रन रेट है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक पांच में पांचों मैच जीतकर दस अंक हासिल कर लिए हैं.
सेमीफाइनल में जाने वाली टॉप-4 टीम
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड की टीम है, जिन्होंने 5 में 4 मैच जीते हैं, और 8 अंक हासिल किए हैं. वहीं, चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद हैं, जिन्होंने 5 में से तीन मैचों में जीत हासिल करके 6 अंक हासिल किए हैं, प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. आज नंबर-3 और नंबर-4 यानी न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच खेला जाएगा, जिसके बाद सेमीफाइनल का रास्ता और भी साफ हो जाएगा.
लिहाजा, अभी तक ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीका, भारत, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है. इन चारों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचनी की संभावना सबसे ज्यादा है. हालांकि, पांचवें नंबर पर श्रीलंका है, जिन्होंने 5 मैचों में 2 में जीत हासिल की है, और उनकी टीम 12 अंकों तक पहुंच सकती हैै, लिहाजा सेमीफाइनल में भी जगह बना सकती है.ऐसा ही हाल अफगानिस्तान का भी है, वो अभी अगर बाकी बचे हुए मैचों को जीत जाए तो 12 अंकों तक पहुंचकर सेमीफाइनल में जा सकती है. इनके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीम अगर अब बाकी बचे सभी मैच जीतती भी है तो अधिकतम दस अंकों तक पहुंच पाएगी, और दस अंकों, बेहतर नेट रन रेट और बाकी टीमों के प्रदर्शन के आधार पर ये चारों टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इसका मतलब है कि अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल के रेस से बाहर नहीं हुई है.