ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम फॉर्म में नहीं दिख रही है, और उसका सबसे बड़ा कारण उनके गेंदबाज है. पाकिस्तान की टीम हमेशा अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनकी गेंदबाजी ही संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन वर्ल्ड कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ना सिर्फ रोका बल्कि उन्हें 400 रनों तक पहुंचने भी नहीं दिया.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाकर पहले विकेट के लिए ही 259 रन बना दिए, लेकिन फिर 32वें ओवर में शाहीन ने ही पाकिस्तान को पहला विकेट दिलाया. शाहीन ने शतक लगा चुके ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श का विकेट लिया, और उसके बाद अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट कर दिया.
शाहीन के आगे झुकी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने खूब रन खर्च किए, लेकिन शाहीन की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. अंतिम के ओवर्स में भी शाहीन ने कमाल की गेंदबाजी की और ना सिर्फ 5 विकेट लिए बल्कि ऑस्ट्रेलिया से एक-एक रनों के लिए कड़ी मेहनत कराई. शाहीन ने 10 ओवर में 5.40 की इकोनॉमी रेट से 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किया और एक मेडन ओवर भी डाला. शाहीन के अलावा हारिस रऊफ को भी 3 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 10.37 की इकोनॉमी रेट से 83 रन खर्च कर डाले. हारिस ने शुरुआती 4 ओवर में ही 59 रन लुटा दिए थे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए हैं. अब अगर पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो उन्हें अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना होगा. पाकिस्तान ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 344 रनों का पीछा करते हुए मैच जीता था, जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे सफल रन चेज़ था. अगर आज पाकिस्तान को जीतना है, तो एक बार उन्हें अपने ही सबसे सफल वर्ल्ड कप रन चेज़ के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा.