World Cup 2023: इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर हंस पड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, रिपोर्टर के सवाल पर दिया ये जवाब
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की लगातार हो रही हार पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का रिएक्शन आया है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा देखना काफी दुखद है.
Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इंग्लैंड की शुरुआत एक बेहद शर्मनाक हार के साथ हुई. उन्होंने दूसरे मैच में बांग्लादेश को जरूर हराया, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. उन्होंने अफगानिस्तान और श्रीलंका से भी मैच हारे हैं. अब इंग्लैंड का सामना भारत से होने वाला है. इंग्लैंड का सेमीफाइनल में जाने का सपना लगभग टूट चुका है.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की इस हालत पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो उनकी हंसी छूट गई. पैट कमिंस ने हंसते हुए जवाब दिया कि, हमने (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) ने काफी टाइम एक साथ बिताया था और क्रिकेट खेला था. उन्हें इस स्थिति में देखकर दुख हो रहा है, और इससे ज्यादा मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. पैट कमिंस इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति पर कमेंट करते दौरान हंसते ही रहे.
इंग्लैंड की स्थिति पर हंस पड़े पैट कमिंस
बहरहाल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मैच 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, उससे पहले इंग्लैंड को भारत का सामना लखनऊ के इकाना किकेट स्टेडियम में करना होगा. भारत ने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी.
उसके बाद भारत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड को भी हरा दिया. आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड को भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 20 साल से एक बार भी नहीं हराया था, और इस बार न्यूज़ीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. उसके बावजूद भारत ने न्यूज़ीलैंड को भी हरा दिया. अब भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम प्वांट्स टेबल में नौवें स्थान पर है और भारत पहले. इसका मतलब यह नहीं है कि भारत की चुनौती आसान होगी. अब देखना होगा कि आगामी रविवार को होने वाला यह मैच कैसा होता है.