ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है. बीते शुक्रवार की रात पाकिस्तान का छठा वर्ल्ड कप मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया, लेकिन उस रोमांचक मैच में भी साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 16 गेंद शेष रहते 1 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एक बार फिर वही गलती कि जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मैच में भारत के खिलाफ की थी.
साउथ अफ्रीका को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, और उनके पास सिर्फ एक ही विकेट बाकी था. पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों के ओवर्स खत्म हो चुके थे, और बाबर आज़म के पास सिर्फ स्पिनर्स के विकल्प ही बचे थे. बाबर आज़म के पास इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़ और उसामा मीर का विकल्प था. इन तीनों में से उसामा मीर ही सबसे सफल गेंदबाज थे, और 2 विकेट चटका चुके थे. मोहम्मद नवाज़ और इफ्तिख़ार अहमद ने एक भी विकेट नहीं चटकाया था, ऐसे में बाबर को 48वां ओवर उसामा मीर को ही देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मोहम्मद नवाज़ को देना ठीक समझा.
नवाज़ पर भड़के बाबर
मोहम्मद नवाज़ ने पहली गेंद पर तबरेज़ शम्शी को एक रन दे दिया और स्ट्राइक पर केशव महाराज आ गए. उसके बाद नवाज़ ने दूसरी गेंद थोड़ी शॉर्ट लेंथ, लेग स्टंप की लाइन पर तेज डाली, जिसपर केशव महाराज ने बैकफुट पर जाकर स्क्वायर लेग की तरफ चौका मार दिया और मैच जीत गए. मोहम्मद नवाज़ की इस गेंद को देखकर बाबर आज़म अपना आपा खो बैठे और चौका लगने के तुरंद बाद मोहम्मद नवाज़ पर अपना गुस्सा निकालने लगे. बाबर आज़म का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट विशेषज्ञ ने भी बाबर आज़म के इस फैसले की आलोचना की, और कहा कि जब उसामा सबसे सफल स्पिनर थे, तो फिर नवाज़ को आखिरी ओवर देने का क्या मतलब था. बहरहाल, पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. अब देखना होगा कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कहां तक पहुंच सकती है.