CWC 2023: अंपायर्स पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं डेविड वार्नर, गलत फैसलों को लेकर उठाई यह मांग
World Cup 2023: डेविड वॉर्नर अंपायर के गलत फैसलों से काफी नाराज़ हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच के बाद मांग की है कि मैदान के बड़ी स्क्रीन पर अंपायर्स के रिकॉर्ड को भी दिखाया जाना चाहिए.
ICC Cricket World Cup 2023: कल्पना कीजिए कि अगर किसी वनडे, टी20 या टेस्ट मैच के दौरान कोई अंपायर जब मैदान पर अंपयारिंग करने के लिए उतरता है, तो उनके करियर के आंकड़ों पर सभी दर्शकों के सामने बड़ी स्क्रीन प दिखाया जाए तो कैसा होगा. जिस तरह से हर एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तमाम आंकड़ों को शुरुआत में दिखाया जाता है, और कमेंटेटर्स उनके बारे में थोड़ी बहुत बातचीत भी करते हैं, ऐसे ही अगर अंपायर्स के आंकड़ों को भी दिखाकर उनके बारे में भी थोड़ी बहुत चर्चा की जाए, तो कैसा रहेगा.
ऑस्ट्रलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक ऐसी ही सलाह दी है. वॉर्नर ने कहा कि, मुझे लगता है कि मैं जो देखना चाहता हूं वो शायद नहीं हो पाएगा, लेकिन जब आप बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं, तो आपके आंकड़ों को ऊपर बोर्ड पर दिखाया जाता है. तो, जब वो अंपायर्स के नामों का ऐलान करते हैं, और उनका चेहरा स्क्रीन पर आता है, तब मैं उनके आंकड़ों को भी बोर्ड प देखना चाहता हूं. क्योंकि नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में ऐसा होता है. मैं जानता हूं कि यह एक वर्ल्ड गेम है, लेकिन एनआरएल में आंकड़े दिखाए जाते हैं. "मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए भी इसे देखना बहुत अच्छी बात है."
अंपायर्स के रिकॉर्ड का पता नहीं चलता: वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के इस घातक बल्लेबाज ने आगे कहा कि, आप जानते हैं कि एक समय के बाद जाहिर तौर पर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया जाता है, लेकिन पैनल (अंपायर्स) के साथ कैसे और क्या हो रहा है, इसके बारे में हमें कभी भी कुछ नहीं बताया जाता है. इसलिए, यह (अंपायर्स के आंकड़ें दिखाना) सिर्फ एक इंडीकेटर होगा.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की एक गेंद वॉर्नर के लेग-स्टंप के बहुत करीब मौजूद पैड पर जाकर लगी. अंपायर जोएल विल्सन ने वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. वॉर्नर ने तुरंत रिव्यू की मांग की, लेकिन हॉकआई ने दिखाया कि गेंद इतनी सीधी थी कि उनके लेग स्टंप को छूकर निकल जाती. इसके बाद वॉर्नर ने काफी गुस्से वाली प्रतिक्रिया व्यक्त की. हालांकि, वॉर्नर ने बाद में स्पष्ट कर दिया था कि उनका गुस्सा तकनीक को लेकर था, और अंपायर विल्सन पर नहीं था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर टीम इंडिया का दबदबा नहीं है अच्छा, गौतम गंभीर ने बयां की वजह