IND vs AUS Final Live: भारत के पास 20 साल पुराना बदला लेना का मौका, कंगारुओं से हिसाब बराबरे करने मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड
ICC Cricket World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
![IND vs AUS Final Live: भारत के पास 20 साल पुराना बदला लेना का मौका, कंगारुओं से हिसाब बराबरे करने मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड IND vs AUS Final Live: भारत के पास 20 साल पुराना बदला लेना का मौका, कंगारुओं से हिसाब बराबरे करने मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/182ff43d7159e658cebc88a5c790629f1700289982170344_original.jpg)
Background
ICC Cricket World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा होगा. स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है. भारत ने इस विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेले और सभी जीते. उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. अब दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. उसके पास मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ-साथ घातक बॉलिंग अटैक भी है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप के मजबूत किरदार हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव बॉलिंग अटैक को घातक बनाते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया शुरुआती मुकाबले में मात दी थी. अब इस मैच में फैंस भारत की जीत की उम्मीद करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया था. लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार कमबैक किया. लेकिन उसके सभी प्लेयर्स नहीं चल सके. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाया. लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम इंडिया के सामने उन्हें मजबूती के साथ डटे रहना होगा. उनके लिए कुलदीप और बुमराह दिक्कत बढ़ा सकते हैं. कप्तान पैट कमिंस फाइनल के लिए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में कई कार्यक्रम होंगे. मैच से पहले एयर शो का आयोजन होगा. इसके बाद सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे. दूसरी इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो का आयोजन होगा. वहीं पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे.
IND vs AUS Live: आईसीसी ने शेयर की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तस्वीरें
आईसीसी ने हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें स्टेडियम की तैयारियों को दिखाया गया है. विश्व कप के फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी तैयारी की है.
🏟️ The Narendra Modi Stadium.
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
One day to go! 😍#CWC23 pic.twitter.com/QIJc27NrZo
IND vs AUS Live Updates: पैट कमिंस ने मैदान पर पहुंचकर चेक की पिच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस फाइनल मैच से पहले शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच चेक करने पहुंचे. उनकी ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. पैट कमिंस ने ग्राउंड स्टाफ से भी बातचीत करके जानकारी ली.
Captain Pat Cummins inspects the pitch ahead of the final 🔍#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/ymBAK5o8x6
— ICC (@ICC) November 18, 2023
IND vs AUS Live Updates: मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा एयर शो
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में एयर शो का आयोजन होगा. यह भारत की वायुसेना करेगी. इसके बाद पहली इनिंग्स के ड्रिंक्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. वहीं इनिंग्स ब्रेक में प्रीतम, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे.
IND vs AUS Final Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट्स
नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मैच से पहले दर्शकों के लिए एयर शो समेत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. फाइनल मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)