World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में दर्शकोंं की गिरती संख्या से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के आधिकारिक प्रसारणकर्ता काफी चिंतिंत हैं. इस वर्ल्ड कप में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टेडियम दोनों पर दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा कम है, जिसकी चिंता ब्रॉडकास्टर और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजककर्ता आईसीसी को भी है. आईसीसी ने अब इस मसले पर एक समीझा बैठक बुलाई है.


वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में विराट कोहली जब अपना 49वां वनडे शतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने वाले थे, तब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ लोग मैच देख रहे थे, जो कि एक रिकॉर्ड था. इस वर्ल्ड कप में 2015 और 2019 वर्ल्ड कप से बेहतर व्यूअरशिप होगी, लेकिन असलियत कुछ और है. वनडे वर्ल्ड कप में लोगों की गिरते हुए आकर्षण को देखते हुए आईसीसी ने नवंबर में एक रिव्यू मीटिंग करने का ऐलान किया है. यह रिव्यू मीटिंग 18 नवंबर को होगी.


वनडे फॉर्मेट का होगा रिव्यू


आपको बता दें कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा, और उस मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद में ही आईसीसी रिव्यू मीटिंग करेगी. द क्रिकेटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस फॉर्मेट की रिव्यू मीटिंग में कई पूर्ण सदस्य भी चिंता व्यक्त करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में उन कारणों पर चर्चा की जाएगी, जिसकी वजह से वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता पर असर पड़ा है. 


सभी कारणों में से एक मुख्य कारण टी20 फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता है. टी20 फॉर्मेट का क्रिकेट गेम लगभग 3 घंटे में खत्म हो जाता है. इस कारण दर्शक इस फॉर्मेट में होने वाले मैच को पूरा देख लेते हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट के एक मैच को खत्म होने में लगभग 9 घंटे का वक्त लगता है, और दर्शक पूरा मैच देखने के लिए 9 घंटे का वक्त नहीं बिता पाते. यह एक सबसे बड़ा कारण है कि दुनियाभर में वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता कम होती जा रही है.


यह भी पढ़ें: मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, IPL के पूर्व स्टार क्रिकेटर की बहन और भतीजे की मौत