ICC Men's Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. इस वर्ल्ड कप का पहला मैच पिछली बार की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जा रहा है. वहीं, भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. भारत का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसे स्पिन फ्रेंडली पिच माना जाता है.
ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिनमें से एक रविचंद्रन अश्विन भी होंगे. रविचंद्रन अश्विन को अचानक वनडे फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिला, और फिर उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल कर लिया गया.
अश्विन के बारे में गांगुली ने दी प्रतिक्रिया
अश्विन के टीम में शामिल होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि, "वह एक बेहतरीन स्पिनर हैं. वह शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं. और साथ ही, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. मैं हमेशा सोचता हूं कि खासतौर पर इस फॉर्मेट के लिए वह एक बहुत महत्वपूर्ण और विशेषज्ञ स्पिनर हैं. यह बहुत अच्छा निर्णय है. शायद, यह सिर्फ एक संयोग है कि अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर हो गए, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा निर्णय है."
आपको बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले 18 महीनों तक वनडे क्रिकेट नहीं खेले थे. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप की शुरुआती टीम में रविचंद्रन अश्विन के बारे में विचार भी नहीं किया था, लेकिन एशिया कप में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए चुना गया. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, और उसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया है.