ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में दिख रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया ने अपने शुरुआती चारों मैचों में जीत हासिल की है. भारत का चौथा वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला गया था, जिसे भारत ने महज 42वें ओवर 7 विकेट से जीत लिया था. इस मैच के बाद शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का एक छोटा इंटरव्यू लिया, जिसमे रोहित शर्मा ने बताया कि उनके टीम में बड़े मैच का खिलाड़ी कौनसा है. 


गिल ने लिया रोहित का इंटरव्यू


शुभमम गिल ने रोहित शर्मा से पूछा कि, शार्दुल भाई केएल भाई की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने वाले थे, फिर आपने वो फैसला क्यों बदला, लोग शार्दुल भाई की बल्लेबाजी देखना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "वो फैसला बदलना पड़ा, क्योंकि जिस बॉल पर सोचा कि शार्दुल को भेजना है, उसकी बॉल पर वो (श्रेयस अय्यर) आउट हो गया, और उसी बॉल पर मैंने बोला था कि शार्दुल तू जाएगा अभी, लेकिन जब तक नीचे आए वो, उसी बॉल पर वो आउट हो गया, इसलिए केएल को भेजना पड़ा." शुभमन गिल ने आगे कहा कि सभी लोग शार्दुल की बैटिंग देखना चाहते हैं तो, रोहित ने कहा कि "मिलेगा, मिलेगा वो बड़े मैच का प्लेयर है."


गिल ने अपने इस इंटरव्यू में रोहित से बांग्लादेश के खिलाफ उनके आउट होने के बारे में भी पूछा. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ भी चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे, लेकिन तभी अपना पसंदीदा पुल शॉट लगाते हुए बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर को कैच दे बैठे, और आउट हो गए. इसके बारे में गिल ने रोहित से पूछा कि, आपको आउट होकर कैसा लगा, गुस्सा नहीं आया आपको, और आपने ऊपर क्यों नहीं मारा वो शॉट? इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि, "गुस्सा क्यों आएगा, गुस्सा क्यों होना चाहिए यार, हां, वो मैंने गलत कर दिया, मुझे ऊपर मारना चाहिए था."


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की फील्डिंग में नहीं हो सकता सुधार, हाथों में मक्खन लगाकर मैदान पर उतरते हैं खिलाड़ी