IND vs SA: वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन ओपनर साबित हुए रोहित शर्मा, 6 मैचों में दिलाई दमदार शुरुआत
World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने कई बार शानदार और ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है, जिसके बाद भारत ने जीत भी हासिल की है. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही किया है.
ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा छक्कों के बादशाह माना जाते हैं. वह जब क्रीज पर बल्लेबाजी करते हैं, तो चौके और छक्कों की मदद से रन बनाना ज्यादा पसंद करते हैं, और इसी वजह से टीम इंडिया हर मैच में एक ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद रहती है. ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हुआ. इस वर्ल्ड कप का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और अपने पसंदीदा मैदान पर एक बार फिर उसी अंदाज में शुरुआत की, जिसके लिए वो जाने-जाते हैं.
रोहित ने टीम को बार-बार दिलाई तेज शुरुआत
रोहित ने 166.67 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 24 गेंदों में 40 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए, और टीम इंडिया को एक तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, उसके बाद कगिसो रबाडा की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की चक्कर में रोहित टेम्बा बवूमा को अपना कैच थमा बैठे, और आउट हो गए. हालांकि, अपने आउट होने से पहले रोहित ने टीम इंडिया को ऐसी शुरुआत दिलाई जिसकी बदौलत टीम ने पहले दस ओवर में ही 91 रन बना लिए थे. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में कई बार ऐसी ही तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. भारत ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, और उन आठ मैचों में से 6 बार रोहित ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है.
- रोहित इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद पांच मैचों में निडर बल्लेबाजी करते टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी.
- रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में 131 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
- पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित ने 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
- बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 40 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित ने 40 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
- इंग्लैंड के खिलाफ एक छोर से विकेट गिरती जा रही थी, इसलिए रोहित ने एक तेज शुरुआत करने के बाद अपनी पारी को धीमी करते टीम को संभाला था. उस मैच में रोहित ने 101 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
- श्रीलंका के खिलाफ रोहित 2 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, और फिर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर निडर पारी खेलकर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है.
लिहाजा, इन आंकड़ों को देखकर आप समझ गए होंगे कि रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में चिंता किए बिना 6 बार टीम को तेज और अच्छी शुरुआत दिलाई और इन सभी मैचों में टीम को जीत मिली है. अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया जीत पाती है या नहीं.