World Cup 2023: वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान की टीम ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में भी खलबली मचा दी है. पांच बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली, और इस वर्ल्ड को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर चली गई है. अफगानिस्तान की इस टीम पर बड़े-बड़े दिग्गज प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. भारत के भी पूर्व क्रिकेटर्स ने अफगानिस्तान टीम की सराहना की है. आइए हम आपको क्रिकेट के कुछ महान दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं.
भारतीय दिग्गजों ने अफगानिस्तान को दी बधाई
सचिन तेंदुलकर: रहमुल्लाह गुरबाज़ की शानदार पारी के बाद अफगानिस्तान के एक सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरा दिन था. आपको अफगानिस्तान के क्वालिटी स्पिनर्स को खेलने के लिए उन्हें हाथों से पढ़ना होगा, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं कर पाए. मुझे लगा कि उन्होंने उनकी गेंदों को पिच से पढ़ा.
यूसूफ पठान: बहुत सारे लोग इसे उलटफेट कह रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराने के लिए ऑल-राउंड क्वालिटी क्रिकेट खेला है.
रवि शास्त्री: अफ़ग़ानिस्तान तुम्हें सलाम है. अगर इस खेल के इतिहास में नहीं तो आपने विश्व कप क्रिकेट में सबसे बड़ा उलटफेर किया है. आपका सम्मान है.
मिताली राज: अफगानिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक जीत! दिल्ली के इस ट्रैक पर उनका स्पिन आक्रमण देखकर मजा आया. शाहिदी ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया. मोहम्मद नबी को उनके 150वें वनडे मैच में एक अच्छा तोहफा मिला. इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी करना उनके खिलाफ गया, और एक आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिला.
दिनेश कार्तिक: अफगानिस्तान ने अच्छा खेला. मुझे उनका जुनून देखकर मजा आया.
इरफान पठान: बहुत मुबारक आपको अफगानिस्तान. आपने इंग्लैंड को हर विभाग में मात दी. गुरबाज़ आप अद्भुत थे. बीच के ओवर्स में इकराम अलीखिल अच्छे दिखे. अफगानों की ओर से गेंदबाजी टॉप-लेवल की रही है.
सुरेश रैना: टीम अफगानिस्तान ने आज असाधारण खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की. टीम का दृढ़ संकल्प और स्किल्स शानदार थी. आपने अच्छा खेला लड़कों!
अनिल कुंबले: कुछ सराहनीय प्रदर्शनों के साथ आज रात अफगानिस्तान की शानदार जीत हुई.