ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 18वां मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बाबर आज़म के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 259 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई.


ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान की मैच रिपोर्ट


हालांकि, उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की, और शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट हासिल किए. शाहीन समेत पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों अंत के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बना पाई, जबकि एक वक्त ऐसा लग रहा था, उनकी टीम 400 से ज्यादा रन बना सकती है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए. वॉर्नर ने 163 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 121 रनों की एक शतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी 25 रन की भी पारी नहीं खेल पाया. 


उधर, पाकिस्तान की टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की. अबदुल्ला शफ़ीक और इमाम-उल-हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी हुई. शफ़ीक ने 64, और इमाम ने 70 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46, साउद शकील ने 30, और इफ्तिख़ार अहमद ने 26 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम लक्ष्य तक पहुंच सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने ऐसा होने नहीं दिया. एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर 4 बेहद महत्वपूर्ण विकेट लिए. जाम्पा ने बाबर आज़म, इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ का विकेट लेकर पाकिस्तान के सपने को चकनाचूर कर दिया.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने से गड़बड़ा जाएगा टीम इंडिया का बैलेंस, शार्दुल ठाकुर को रखना पड़ेगा प्लेइंग 11 से बाहर