(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2023: वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा दमदार शतक, सबसे ज्यादा रन की रेस में रोहित-रिज़वान को छोड़ा पीछे
ICC World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक और शानदार पारी खेलकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद रिज़वान और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
Australia vs Netherlands: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का पांचवा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला गया और इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शतक लगा दिया. डेविड वॉर्नर अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने बनाए हैं. डीकॉक ने अभी तक 5 मैचों की पांच पारियों में 81.40 की औसत और 114.97 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन शतकीय पारी खेली है.
टॉप-5 में विराट और रोहित
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली है. भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में क्विंटन डीकॉक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अभी तक 5 मैचों की 5 पारियों में 118.00 की औसत और 90.53 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है.
विराट के बाद तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आ गया है. वॉर्नर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 66.40 की औसत और 109.93 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार शतकीय पारियां खेली है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर मौजूद है.
रोहित ने अभी तक 5 मैचों की 5 पारियों में 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए है. इस दौरान रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का नाम है. रिज़वान ने 5 मैचों की 5 पारियों में 75.50 की औसत और 95.87 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए है. इस दौरान रिज़वान ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.