AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ की धुआंधार शुरुआत, पहले 10 ओवर में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दस ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, और नया रिकॉर्ड बना दिया है.
Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीम न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है. धर्मशाला में हो रहे इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शायद उनके लिए यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हो गया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और चोट से वापसी करने वाले ट्रैविस हेड ने ऐसी शुरुआत की, जिसकी कल्पना न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने नहीं की होगी.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले दस ओवर में 118 रन बना दिए, और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस ताबड़तोड़ बैटिंग के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपने टीम के नाम पर एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया है. ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट के इतिहास में पहले दस ओवर में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक वनडे फॉर्मेट के इतिहास में पहले दस ओवर में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने किस टीम के खिलाफ और कब बनाए हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका की टीम का नाम आता है. श्रीलंका ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेले गए एक मैच के पहले दस ओवर में एक भी विकेट गवाएं बिना 133 रन बनाए थे. वनडे फॉर्मेट के पहले दस ओवर में यह अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद वेस्टइंडीज का नाम आता है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच के पहले दस ओवर में 1 विकेट गवांकर 119 रन बनाए थे.
इन दो बड़े स्कोर के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का नाम लिस्ट में शामिल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए मैच के पहले दस ओवर में बिना कोई विकेट खोए 118 रन बनाए, जो इस लिस्ट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक और न्यूज़ीलैंड का स्कोर भी है. न्यूज़ीलैंड ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच के पहले दस ओवर में बिना विकेट खोए 118 रन बनाए थे. इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे नंबर भी न्यूज़ीलैंड की टीम मौजूद है. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दस ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: नवाज़ को आखिरी ओवर देकर पछताए बाबर आज़म, साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद निकाला गुस्सा