Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अपनी शुरुआत के सभी पांच मैचों में जीत हासिल की है, और अब छठे मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेल रही है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, और सिर्फ 40 पर भारत के शुरुआती 3 विकेट आउट कर दिए. हालांकि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, और कप्तानी पारी खेलते हुए एक अर्धशतक जड़ दिया. 


रोहित ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी से विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का 12वां अर्धशतक लगाया और उनका यह अर्धशतक सिर्फ 23 वर्ल्ड कप पारियों में आया है, जबकि विराट कोहली ने भी वर्ल्ड कप में अभी तक 12 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है, जो कि 32 पारियों में आई है. लिहाजा, रोहित ने विराट से कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया है, इस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और पहले नंबर पर विराट कोहली मौजूद है. 


रोहित ने लगाया वर्ल्ड कप का 12वां अर्धशतक


अगर आप सोच रहे हैं कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है, तो आपको बता दें पूरी दुनिया में अभी तक क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने अपने करियर में वर्ल्ड कप मैचों की 44 पारियों के दौरान कुल 21 बार अर्धशतकीय पारियां खेली थी. अब सचिन के बाद रोहित और रोहित के बाद विराट कोहली आ गए हैं. 


वहीं, विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में नंबर-4 पर शाकिब अल हसन है, जिन्होंने अपने करियर में अभी तक 34 वर्ल्ड कप पारियों में 12 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है. उनके बाद इस लिस्ट में श्रीलंंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा मौजूद हैं, जिन्होंने अपने करियर में 35 वर्ल्ड कप पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने भी 12 बार अर्धशतकीय पारियां खेली थी. अब देखना होगा कि इस मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली और कितने अर्धशतक और शतक बनाते हैं.


यह भी पढ़ें: US से किंग कोहली की बैटिंग देखने लखनऊ आया फैन, शून्य पर आउट होकर विराट ने तोड़ा दिल