ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का 44वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों के लिए आखिरी लीग मैच है. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बना दिए. इस मैच से पहले पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की आस लेकर आई थी, लेकिन टॉस हारने के बाद ही उनकी वो उम्मीद खत्म हो गई थी.
दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले बल्लेबाजी करने पर कम से कम 287 रनों से मैच जीतना था, वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए 2.5 ओवर में 300 रनों का टागरेट चेज़ करना था. इस मैच में पाकिस्तान के लिए इन दोनों मे से कुछ भी नहीं हो सकता, इसलिए उनका वर्ल्ड कप का सफर तो खत्म हो गया है, लेकिन वो अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर अपने वर्ल्ड कप कैंपन को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. हालांकि, उसके लिए भी पाकिस्तान को इंग्लैंड द्वारा दिए गए एक विशाल लक्ष्य का पीछा करना होगा.
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 31, जॉनी बेयरस्टो ने 59, जो रूट ने 60, बेन स्टोक्स ने 84, जोस बटलर ने 27, और हैरी ब्रूक ने 30 रनों की बढ़िया पारियां खेली. अंत में मोईन अली, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने क्रमश: 8, 4, 15 रन बनाकर 50 ओवर में 337 रन बना दिए.
हारिस रऊफ ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
उधर, पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2, हारिस रऊफ ने 3, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 और इफ्तिखार अहमद ने 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा हारिश राऊफ ने जबदस्त फील्डिंग करते हुए जोस बटलर को रन आउट करके पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया.
अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज़ कर पाती है या नहीं. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 401 रनों का पीछा करते हुए शानदार तरीके से चेज़ की शुरुआत की थी और 26वें ओवर में ही 200 रन पूरे करके डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से मैच जीत लिया था. उस मैच में फख़र जमान ने तेज-तर्रार और नाबाद शतक जड़ा था, और बाबर आज़म ने भी एक अच्छी पारी खेली थी. अब देखना होगा कि आज के मैच में भी पाकिस्तान के ये बल्लेबाज वैसा ही कमाल कर पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: जिसने चार साल पहले तोड़े थे करोड़ों दिल, फिर उसी से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया