ODI World Cup 2023: भारत के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से हो रही है, क्योंकि आज ही भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है. जैसा कि पिछले कुछ दिनों से उम्मीद भी की जा रही थी कि शुभमन गिल डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. अब इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है. शुभमन गिल को डेंगू बुखार होने के वजह से वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर कर दिया गया है.
बीते गुरुवार की शाम को शुभमन गिल के बारे में ख़बर आई थी कि उन्हें डेंगू हो गया है. उसके बाद से टीम इंडिया की मेडिकल टीम ने गिल के स्वास्थ्य पर अपने नज़रें बनाई हुई थी. हालांकि, गिल शुक्रवार, और शनिवार को अभ्यास करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे, क्योंकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल खुद को ज्यादा अस्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है.
गिल की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वर्ल्ड कप मैच से पहले हुए प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के बारे में कहा था कि, वो अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, और वो खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा. अब आखिरकार गिल इस सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा?
भारत के मौजूदा टीम में ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो ओपनिंग बल्लेबाज के विकल्प हैं, लेकिन चूंकि केएल राहुल मध्यक्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, और ईशान हमेशा ओपनिंग बल्लेबाजी करना ही पसंद करते हैं, ऐसे में इस चीज की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ही मैदान पर उतरेंगे.